छपरा, मार्च 13 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। रंगों का त्योहार होली अब अपने चरम पर है। शहर समेत पूरा जिला होली के उल्लास व उमंग में सराबोर हो चुका है। होली के रंग में रंगे युवा व बुजुर्ग भी इस रंग-गुलाल की मस्ती में खो जाने को तैयार हैं। होली के दिन रंगों की बौछार के साथ होली का उल्लास चरम पर होगा। शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक में क्या बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं व युवतियां सब के सब रंग-गुलाल में रंगने व रंगों की होली खेलने को बेताब दिख रहे हैं। शहर के हथुआ मार्केट, मौना चौक, थाना रोड समेत अन्य बाजार में लाल, पीला, हरा, नीला समेत कई अन्य रंग बिक रहे हैं। युवा वर्ग रंग के साथ सफेद पोटिन भी खरीद रहा है। साथ ही रंग-बिरंगे मास्क व काला, ब्राउन आदि कलर के बाल भी। हालांकि खरीदारी करने के दौरान बाजार में असली व नकली रंगों की पहचान करना मुश्किल हो गया...