अररिया, मार्च 13 -- कई ब्रांडेड कंपनियों के रैपर का भी गलत तरीके से हो रहा इस्तेमाल खाद्य संरक्षा आयुक्त व डीएम निर्देश के आलोक में कई दुकानों से लिया गया सैंपल अररिया, निज प्रतिनिधि होली आते ही जिले के अलग-अलग बाजारों में मिलावटी रिफाइंड व सरसों तेल के धंधे ने जोर पकड़ लिया है। असली व मिलावटी तेल के रैपर व पैकिंग में कोई अंतर नहीं है। इस बार जिले में होली पर खपाने के लिए मिलावटी रिफाइंड व सरसों तेल तैयार हो गया है। इससे खाद्य पदार्थ बनाकर भी बाजारों के दुकानों में सजने लगी है। जानकारों का कहना है कि कई ब्रांडेड कंपनियों के रैपर भी गलत तरीके से इस्तेमाल कर इस गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा है। अलग-अलग ब्रांड से रिफाइंड व सरसों तेल किराना व खुदरा दुकानों में बिक रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार, मिलावटी तेल से तैयार खाद्य पदार्थ सीधे तौर पर पाचन ...