हल्द्वानी, मार्च 9 -- हल्द्वानी। होली पर्व पर शराब तस्करी की योजना बना रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी यूएसनगर से कच्ची शराब की खेप लाकर हल्द्वानी में बेचने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मंगलपड़ाव पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश जोशी के नेतृत्व में शनिवार रात पुलिस की टीम गश्त पर थी। इस दौरान प्रेमपुर लोश्ज्ञानी के पास करायल जौलासाल मोड पर एक व्यक्ति गुजरता हुआ देखा। पुलिस ने उसे रोका और तलाशी ली तो उसके पास से 17 लीटर कच्ची शराब बरामद की। आरोपी की पहचान देवेंद्र सिंह निवासी ग्राम पूरनपुर मुखानी के रूप में हुई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यूएस नगर के दिनेशपुर से कच्ची शराब लेकर आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...