महाराजगंज, फरवरी 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। होली पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिले की पुलिस ने अभी से कमर कस ली है। प्रशासनिक अधिकारियों ने मिश्रित क्षेत्र के विभिन्न समुदायों के लोगों से संवाद स्थापित कर कौमी एकता और आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीस कमेटी की बैठकें आयोजित की जा रही हैं, जहां नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है कि वे किसी भी अफवाह या उकसावे में न आएं। इस बार होली का पर्व शुक्रवार को पड़ रहा है, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। गांवों में बीट सिपाही और हल्का दरोगा लगातार लोगों से संवाद कर रहे हैं और किसी भी संभावित विवाद की स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं...