अयोध्या, मार्च 23 -- अयोध्या, संवाददाता। त्योहारों में मिलावट का धंधा तेज हो जाता है। खाने से लेकर रंग तक मे कैमिकल मिलाने के मामले जिम्मेदार विभागों द्वारा पकड़े जाने के बाद भी आंख बंद कर सामानों को खरीदना स्वास्थ्य के साथ गैर जिम्मेदाराना व्यवहार करना साबित होगा। डॉक्टर त्योहार के मौसम में सतर्क रहने की सलाह देते हैं। सभी का कहना है कि त्योहार खत्म होने के बाद अस्पताल में मरीजों की भीड़ लग जाना साफ संकेत करता है कि मिलावटी खाद्य पदार्थों का जमकर सेवन किया गया है। खराब खाद्य पदार्थ खाने से किडनी -लिवर तक को होता है खतरा बाजार में जान पहचान की दुकानों पर ही खाने पीने से जुड़े सामानों को खरीदें क्योंकि मिलावटी खाद्य पदार्थ खाने से किडनी लीवर तक खराब होने का खतरा रहता है। इसलिए डॉक्टरों ने सतर्क रहने की सलाह दी है। श्री राम अस्पताल के चिकित्...