पूर्णिया, मार्च 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। होली के दौरान रंग खेलने में सावधानी बरतने की जरूरत है। खासकर बच्चे अगर रंग खेल रहे हैं तो निगरानी जरूरी है। बच्चों को अकेले रंग खेलने के लिए नहीं छोड़ना है। ऐसे में बच्चों के आंख, कान और मुंह आदि में रंग पड़ने का खतरा हो सकता है। इसलिए रंग खेलने में विशेष सावधानी की जरूरत है। मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ भवेश बताते हैं कि रंगों के उपयोग करने में सेंसेटिव अंग का विशेष ध्यान रखना है। मसलन आंख को ज्यादा ध्यान रखना है। इसके लिए चश्मा का प्रयोग करें। इससे आंख में रंग जाने की संभावना नहीं रहेगी। इनके अलावा ऐसे व्यक्ति भी रंग खेलने से बचें जिन्हें त्वचा की पहले से बीमारी है। इनके अलावा जिन्हें एलर्जी की दिक्कत है। ऐसे व्यक्ति को भी रंग से बचने की जरूरत है। -रंग खेलने में...