मथुरा, फरवरी 13 -- बरसाना की लड्डू होली व लठामार होली में लगने वाले भंडारे व संगीत कार्यक्रमों में बजने वाले डीजे पर अश्लील, फूहड़, कान-फोड़ू संगीत नहीं बजेगा। अगर किसी ने बजाया तो उसको जेल भेजा जाएगा। एसडीएम ने ग्रामीणों से होली सम्बंधित सुझाव मांगे। बुधवार को एसडीएम नीलम श्रीवास्तव व थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल ने थाना प्रांगण में ग्रामीणों संग होली मेला में व्यावस्थाओं को लेकर सुझाव के लिए मीटिंग का आयोजन किया, जिसमें ग्रामीणों ने गली-गली लगने वाले बैरियरों से होने वाली परेशानी को बताया। इस पर ग्रामीणों से कहा कि इस बार किसी भी कस्बावासी को परेशानी नहीं होगी। उनको अपने पास आधार कार्ड रखना होगा, वहीं मंदिर जाने वाले रास्ते को वन-वे किया जाएगा। श्रद्धालु राधा रानी मंदिर में सीढ़ियों के रास्ते मंदिर जाएंगे। दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं को ज...