मुरादाबाद, फरवरी 25 -- मुरादाबाद के हर्बल-गुलाल और अबीर देश के कई राज्यों में धूम मचाएंगे। होली के नजदीक आते ही नेचुरल गुलाल की मांग तेज हो गई है। मझोला क्षेत्र के मनोहरपुर स्थित एग्री क्लीनिक और एग्री केंद्र पर इसका निर्माण शुरू हो गया है। यहां अरारोट में गेंदे के फूल, सिंदूर के पेड़, हल्दी, तेजपत्ता, कपूर और चुकंदर का प्रयोग हो रहा है। दिल्ली, भोपाल, लुधियाना, आगरा, बरेली, की फर्मों की मांग पर अब 200 किलोग्राम अबीर और गुलाल की बिक्री हो चुकी है। केंद्र ने 200 किलोग्राम और गुलाल बनाने का निर्णय लिया है। प्रदेश के आगरा, बरेली, नोएडा के साथ शहर की कई संस्थाओं ने इसकी मांग की है, जबकि, गुड़गांव, लुधियाना, भोपाल, दिल्ली की कंपनियों ने ऑनलाइन डिमांड जारी है। यह उत्पाद 250 से 300 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहा है। केमिकलयुक्त उत्पाद भी...