पलामू, मार्च 12 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। रंगों के पर्व होली में अब सिर्फ दो दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में परिवार संग होली मनाने के लिए पलामू सहित बिहार प्रांत से बाहर कमाने गए लोगों के भारी संख्या में वापस लौटने के कारण रेलवे स्टेशनों व बस स्टैंडों पर फिर से महाकुंभ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। ट्रेनों में जहां पहले से ही आरक्षण की सारी सीटें फुल होने के कारण लोग किसी प्रकार सैकडों किमी दूर से खड़े होकर यात्रा करने को विवश हैं। छत्तीसगढ़ व प. बंगाल से आने वालीं बसें भी खचाखच भरी रह रहीं हैं। बिहार जाने वालीं बसों में तो स्टैंडिंग की स्थिति देखी जा रही है। झारखंड व बिहार से भारी संख्या में लोग कामकाज के सिलसिले में बाहर रहते हैं। प्रमुख पर्व होली पर अधिकांश परदेशी अपने देश लौटने लगते हैं। महीनों पूर्व से घर वापस लौटने के लिए ट्रेनों में सीटे...