कोडरमा, मार्च 17 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में होली पर्व को मीट, मुर्गी समेत खाने- पीने की दुकानों में काफी भीड़ रही, तो दूसरी ओर होली पर्व को लेकर लेकर शराब दुकानों में ग्राहकों की भीड़ काफी रही। लोग शराब लेने के लिए शराब दुकानों में जद्दोजहद करते दिखे। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों में भी जमकर शराब की बिक्री हुई। तीन दिनों में करीब चार करोड रु की शराब की बिक्री की गई। झुमरी तिलैया शहर और कोडरमा बाजार में शराब दुकानों में बिक्री ज्यादा रही। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी शराब की बिक्री काफी बेहतर रही है। जिले में करीब 41 अंग्रेजी और देसी शराब की दुकानें संचालित है। हालांकि होली के दिन शराब की दुकान बंद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...