बेगुसराय, मार्च 9 -- बीहट। बरौनी थाना तथा जीरोमाइल सहायक थाना में होली व ईद को लेकर शांति समिति की बैठक संबंधित थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दोनों पर्व को सद्भावपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया। दोनों पर्वों को लेकर पुलिस गश्ती तेज करने तथा उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखने की बात करते हुए थानाध्यक्षों रंजन कुमार ठाकुर तथा चन्द्रक्रांत कुमार ने कहा कि डीजे बजाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। मौके पर बीडीओ अनुरंजन कुमार, डा. मजहर आलम, उमेश सिंह, हरिनंदन कुमार, परमानंद सिंह, पुअनि आलोक कुमार, सअनि नवीन कुमार मिश्र समेत अन्य मौजूद थे। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...