दरभंगा, मार्च 12 -- लहेरियासराय। डीएम राजीव रौशन ने कहा कि होली के दौरान किसी व्यक्ति को जबरदस्ती रंग या अबीर नहीं लगाकर विवाद पैदा नहीं करें। अश्लील गाने पर प्रतिबंध रहेगा। डीजे को भी प्रतिबंधित किया गया है। वे मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित डॉ. आंबेडकर सभागार में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए लोगों को संबोधित कर रहे थे। डीएम ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 24 घंटे सभी अस्पताल खुले रहेंगे। सभी डॉक्टरों की छुट्टी अगले आदेश तक रद्द की गई है। सभी फायर गाड़ियां 24 घंटे सक्रिय रहेंगी। अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अफवाह का खंडन करने का भी निर्देश दिया गया है। कहा कि मंदिर तथा मस्जिद के पास कड़ी निगरानी की जाएगी। प्रत्येक होलिका दहन स्थल पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सीसीट...