भभुआ, मार्च 16 -- पेज चार की खबर होली में चौकस रही सुरक्षा व्यवस्था, सड़कों पर दौड़ लगाती रही पुलिस डीएम व एसपी खुद कर रहे थे हर गतिविधि की मॉनिटरिंग अफसरों को देते रहे निर्देश सुरक्षा व्यवस्था में जिले के 204 स्थानों पर तैनात किए गए थे दंडाधिकारी व पुलिस भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। होली ज्योहार पर जिले में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के कैमूर जिले में सुरक्षा व्यवस्था चौकस रही। विधी व्यवस्था संधारण को लेकर पूरे दिन पुलिस,प्रशासनिक अधिकारी व जवान क्षेत्र में दौड़ लगाते रहे। डीएम सावन कुमार एवं एसपी हरिमोहन शुक्ला शहर में भ्रमण कर खुद हर गतिविधि पर पैनी नजर रखते हुए एक-एक बिन्दु पर मानिटरिग कर रहे थे। पर्व में सुरक्षा व्यवस्था को ले शहर से लेकर गांव तक चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी, पुलिस अफसर एवं जवानों की तैनात दिखे। होली में विधि-व्यवस्था संधार...