अररिया, मार्च 14 -- जिले में पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का अभियान शुरू रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर ट्रांजिट टीम प्रतिनियुक्त राज्य को पोलियो मुक्त हुए 14 वर्ष पूरे, जिले में 2009 के बाद नहीं मिला पोलियो का कोई मामला पड़ोसी पाकिस्तान व अफगानिस्तान जैसे देशों में पोलियो संक्रमण का मामला सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग चौकस अररिया, निज प्रतिनिधि रंगों का त्योहार होली में बाहर से घर आने वाले पांच साल से कम उम्र के बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर पल्स पोलियो की दवा पिलायी जाएगी। इसको लेकर जिले में विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है। यह अभियान अगले 17 मार्च तक चलेगा। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा इसे लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किया गया है। गौरतलब हो कि राज्य को पोलियो मुक्त हुए 14 वर्ष पूरे हो चु...