पूर्णिया, मार्च 20 -- बनमनखी, संवाद सूत्र।होली को लेकर घर लौट रहे प्रवासियों पर नशा खुरानी का खतरा मंडरा रहा है। सोमवार को अमृतसर से पूर्णिया आने वाली जनसेवा एक्सप्रेस में अधेड़ पुरूष के शव मिलने के बाद इस बात की चर्चा गर्म है। हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि व्यक्ति की मौत नशा खुरानी की कारस्तानी से हुई है। इसके अलावा फिलहाल नशा खुरानी का कोई केस भी सामने नहीं आया है। फिर भी आरपीएफ की ओर से ट्रेनों एवं स्टेशनों पर संदिग्धों की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। बनमनखी के आरपीएफ इंस्पेक्टर निरंजन कुमार ने बताया कि सहरसा से पूर्णिया के बीच नशा खुरानी के मामले नहीं आ रहे हैं। हालांकि ट्रेन में स्कॉर्ट से यात्रियों की जांच तथा स्टेशनों पर गतिविधि बढ़ा दी गई है। इसके अलावा टाल फ्री नम्बर 139 पर यात्री ट्रेन में असुविधा से लेकर सुरक्ष...