छपरा, मार्च 8 -- पटना से आने के दौरान रात में यात्रियों को अमनौर में ही उतार देते हैं बस वाले छपरा/मढ़ौरा, एक संवाददाता। होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें हर व्यक्ति बाहर से अपने घर आना चाहता है। ऐसे में जो परदेसी अपने घर आ रहे हैं उन्हें पटना से मढ़ौरा, छपरा से मढ़ौरा या मढ़ौरा रेलवे स्टेशन से आसपास के अपने गांव तक जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कमाल तो यह है कि बस व ऑटो संचालक इन परदेसियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं। एक तो लोग होली में अपने घर आने के लिए ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिलने के बाद भी किसी-किसी तरह से परेशानी सह कर घर आ रहे हैं । ऊपर से ऑटो और बस वाले मनमाना किराया वसूलकर उनकी परेशानियों को और बढ़ा दे रहे हैं। दूर दराज से काफी परेशानी और कठिनाइयों का सामना कर जैसे तैसे होली में अपने घर आने वाले यात्रियों का दर्द...