चतरा, मार्च 12 -- चतरा, प्रतिनिधि। होली पर्व को लेकर दूसरे शहरों से अपने शहर और गांव में आने वाले लोगों का सिलसिला जारी है। आये दिन सैंकड़ों लोग होली पर्व को अपने घर में मनाने के लिये आ रहे हैं। बसों से सफर कर चतरा आने वाले यात्रियों ने बताया कि यात्री बसों में इतनी भीड़ हो रही है कि बस के अंदर खड़ा होकर आना पड़ रहा है। बस के अंदर जगह नहीं रहने पर बसों के छत पर बैठकर लोग आ रहे हैं। उपर से यात्री बसों में का भाड़ा भी अन्य दिनों की अपेक्षा दुगुना हो गया है। बसों में जितने सीट हैं उसके अलग-अलग भाड़ा लिया जा रहा है। आगे सीट लेने वालों के लिये अलग और पीछे सीट का अलग व खड़ा होकर चलने वालों के लिये अलग भाड़ा लिया जा रहा है। रांची से चतरा आने वालों के लिये पहले भाड़ा ढाई सौ रूपये था, लेकिन अभी चार सौ से साढ़े चार सौ रूपये लिया जा रहा है। वहीं गया से चतरा आ...