मुजफ्फरपुर, फरवरी 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। होली 14 मार्च को है, लेकिन ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग अभी से शुरू है। महज 50 सेकेंड में 80 प्रतिशत कन्फर्म टिकट दलालों के हाथ चले जा रहे है। शेष 20 प्रतिशत टिकट ही आमजन के लिए बच रही। उसके बाद वेटिंग टिकटों की मारामारी शुरू हो जा रही। इससे होली में एक बार फिर दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश आदि राज्यों से भी मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, बेतिया के लिए कन्फर्म टिकट का टोटा पड़ गया है। होली में घर आने और वापस जाने वाले कामगार, नौकरीपेशा, व्यवसायी व छात्र परेशान हैं। उन्हें कहीं के लिए किसी भी श्रेणी की कन्फर्म टिकट नहीं मिल रही। टिकट के लिए रिजर्वेशन काउंटर का चक्कर काटने वालों का कहना है कि तत्काल ही नहीं जनरल आरक्षित टिकटों की बुकिंग शुरू होते ही स...