खगडि़या, मार्च 11 -- खगड़िया । नगर संवाददाता होली पर्व व ईद को लेकर नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि रंगो के पर्व होली एवं ईद पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके व आपसी सौहार्द के साथ मनाएं। इस पर्व के मौके पर अगर किसी के द्वारा भी गड़बड़ी करने का प्रयास किया जाएगा तो ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए त्वरित कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने लोगों से अपील किया कि अगर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना मिले तो तुरंत जानकारी दें। जिससे कार्रवाई की जा सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि नियमित रूप से गश्ती भी थाना क्षेत्र में किया जाएगा। इसके अलावा जगह जगह दंडाधिकारी व मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, राज कुमार फोगला, भाजपा नेता नंदू स...