लखीमपुरखीरी, फरवरी 27 -- कस्बे की पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें होली त्योहार को लेकर चर्चा की गई। चौकी परिसर में हुई बैठक में थाना अध्यक्ष राजेश सिंह ने ग्राम प्रधानों और गांव वासियों से आपकी सहयोग और अमन के साथ होली पर मनाने की अपील की। थाना अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा जहां पर होली का पुराना स्थान है, जहां होलिका दहन किया जाता रहा है, वहीं पर होलिका दहन किया जाए। कोई नया रास्ता और नई जगह पर ना कोई काम शुरू किया जाए। जिस की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह यादव ने होली त्योहार भाईचारा के साथ बनाने और कोई अफवाह के वहकाबे में न आने की सलाह दी। कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बाइक पर सिर्फ दो ही लोग बैठे और हेलमेट लगाकर चलाएं। शराब पीकर बाइक ना चलाएं। बैठक में दिनेश सिंह, शैलेंद्र कुम...