गया, मार्च 11 -- प्रेम, सौहार्द और भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण माहौल में होलिका दहन और होली मनाने के लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है। होली पर्व पर क्षेत्र में शांति व विधि व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। हुड़दंगियों पर पैनी तरह रगेगी। डीजे बजाने पर नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी। सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव ने कहा कि सभी चौक-चौराहे पर फोर्स और मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। अश्लील भोजपुरी गीत और डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन की नजर विशेष रूप से ट्रिपल बाइक सवारों पर रहेगी। इस क्रम में नियम का उलंघन करने वालों से पूरी कड़ाई से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर सभी क्षेत्रों में ध्वनि विस्तारक यंत्र व डीजे के माध्यम से अश्लील गाना बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी वाहनों...