गढ़वा, मार्च 9 -- केतार, प्रतिनिधि। थाना भवन के प्रांगण में रंगों का त्यौहार होली हर्षोल्लास मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में दोनों समुदाय के लोगों के साथ प्रखंड के गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने कहा कि हमारी संस्कृति सभी त्योहारों को आपस में मिल जुल कर मनाने की रही है। उसका अनुपालन हम सभी को करना चाहिए। हमें उमंग में आकर किसी की भावना को आहत करना और जबरदस्ती रंग और गुलाल नहीं लगाना है। साथ ही झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा डीजे पर अश्लील गाना बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। डीजे पर अश्लील गाना बजाकर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। उसके बाद भी उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर किसी तरह का भड़काऊ पोस्ट नहीं करने और हर्षोल्लास ...