चक्रधरपुर, मार्च 5 -- चक्रधरपुर थाना सभागार में मंगलवार को होली को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी राजीव रंजन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी श्रृति राजलक्ष्मी, अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, बीडीओ कांचन मुखर्जी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव तथा बिजली विभाग के सहायक अभियंता भामापद टुटू उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित सदस्यों से एसडीओ ने होली को लेकर राय ली गई। जिसमें कहा गया कि 13 मार्च की रात 11 बजे होलिका दहन होगा और 14 मार्च को होली खेला जाएगा। होलिका दहन गुदड़ी बाजार परिसर किया जाता हैं। वहां साफ-सफाई और लाइट व्यवस्था की मांग की गई। वहीं होली के दिन हुड़दंग होने वाले स्थल का भी चिन्हित किया गया। मौके पर लोगों ने कहा कि वर्तमान में रोजा चल रहा है और जिस दिन होली है, उस दिन जुम्मा का नमाज प...