समस्तीपुर, दिसम्बर 13 -- समस्तीपुर। होली मिशन हाई स्कूल, मोहनपुर में आंध्रप्रदेश निवासी पर्वतारोही माउंट एवरेस्ट सोलो साइक्लिंग कैंपेन की संचालक तथा समाजसेवी समीरा खान का आगमन हुआ। विद्यालय परिवार की ओर से संस्थापक निदेशिका विभा एवं काजल की ओर से सम्मानित किया गया। मौके पर समीरा खान ने कक्षा आठ से दस तक की छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने तथा लक्ष्य की प्रति दृढ़ संकल्प रखना और समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने का संदेश दिया। समीरा खान ने स्पष्ट रूप से कहा है कि महिलाओं को तिरस्कार करना भी गंभीर अपराध है। मौके पर उप प्राचार्य अपराजिता पांडेय, आयुषी, स्नेहा सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...