बरेली, मार्च 19 -- मोहल्ला बहोर नगला निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरेन्द्र राजस्थान के जयपुर में एक होटल में नौकरी करते हैं। पत्नी बेटियों के साथ कस्बे में रहती है। मंगलवार को वह पत्नी आशा देवी 28 वर्ष व बेटी अंशिका ढाई वर्ष के साथ पीलीभीत में अपने एक रिश्तेदार के घर होली मिलने गए थे। तीनों वापस घर आने के लिए पीलीभीत के आसाम चौराहे पर खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे थे। तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी आशा देवी को टक्कर मार दी। वह घायल हो गई। लोगों ने उसे पीलीभीत के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल बरेली रेफर किया। बरेली ले जाते समय रास्ते में महिला की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...