देहरादून, मार्च 11 -- श्री राम सेना ने होली मिलन समारोह के माध्यम से नशमुक्ति का संदेश दिया। सेना से जुड़े लोगों ने युवाओं से अपील की है कि वह नशामुक्त समाज के लिए काम करें। मंगलवार को किद्दूवाला के दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने सभी को होली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे को बढ़ाता है, इस पर्व को धूमधाम से मनाने की जरूरत है। इस मौके पर पार्षद विजयलक्ष्मी, मंदिर समिति अध्यक्ष दीपक बोरा, बीनू गुरुंग, मनमोहन शर्मा, अध्यक्ष दिनेश मल्होत्रा, सचिव उमेश जिंदल, उपाध्यक्ष अमन क्षेत्री, संरक्षक ठाकुर शेर सिंह, कोषाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, उमेश जिंदल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...