पलामू, मार्च 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट की पलामू ईकाई ने रविवार को होली मिलन समारोह सह काव्यगोष्ठी किया। मेदिनीनगर के रेड़मा स्थित परशुराम मंदिर पास राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मेदिनीनगर की पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने साहित्यप्रेमियों को प्रोत्साहित किया। साहित्यकारों ने काव्यपाठ कर उपस्थित लोगों को खूब मनोरंजन किया और मानसिक तनाव दूर करने को प्रेरित किया। प्रो. केके मिश्र की अध्यक्षता तथा प्रो. एससी मिश्र, विजय प्रसाद शुक्ल, प्रो. बीएन पांडेय, रविशंकर पांडेय, हरिवंश प्रभात, उमेश कुमार पाठक रेणु, रथीन्द्रनाथ झा, विजय शंकर मिश्र आदि के विशिष्ट अतिथित्व में होली मिश्रित कविताओं को पढ़कर साहित्यप्रेमियों ने वातावरण को होलीमय बना दिया। अबीर-गुलाल लगाकर हंसी-ठहाकों ...