छपरा, मार्च 10 -- छपरा। सोनपुर विधानसभा के भाजपा नेता हेम नारायण सिंह द्वारा 12 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। यह आयोजन उनके निवास फाकुली अवतार नगर में होगा । इस समारोह में सोनपुर विधानसभा के सभी भाजपा कार्यकर्ता व सम्मानित नागरिक और नेता लोगों को आमंत्रित किया गया है। होली मिलन का कार्यक्रम संध्या 4:00 बजे से 7:00 बजे तक किया गया है और 7:00 बजे के बाद फिल्मी सितारों का रंगारंग स्टेज प्रोग्राम रखा गया है। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेत्री आम्रपाली दुबे और माही मनीषा के साथ कई गायक कलाकारों के साथ रंगमंच पर अपनी कला पेश करने के लिए बुलाया गया है। विदित हो कि हेमनारायण सिंह पहले सोनपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुके हैं। इस बार भारतीय जनता पार्टी के सोनपुर विधानसभा से टिकट के प्रबल दावेदार हैं। उ...