प्रयागराज, मार्च 31 -- प्रयागराज। रेलवे के पेंशनरों ने होली मिलन समारोह में मतदाता जागरूकता पर चर्चा की। करेली के भावपुर स्थित सुहागन पैलेस में रविवार को आयोजित समारोह में पेंशनरों में एक दूसरे को बधाई देने के पश्चात चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने की बात कही। पेंशनरों ने लोगों से भी शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया, ताकि केंद्र में एक अच्छी सरकार बने। सभी ने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ने से लोकतंत्र मजबूत होगा। मतदान एक पर्व की तरह है और इसे हम सभी देशवासियों को मनाना चाहिए। राजकुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में श्याम सुंदर सिंह पटेल, राजबली शर्मा, अर्जुन सिंह, संतपाल स्वरूप, राम कृपाल मौर्य, अर्जुन सिंह, शेषमणि त्रिपाठी, बद्री प्रसाद मिश्र, प्यारेलाल, मंजू रानी, सुरेश चंद्र, राधे मोहन शर्मा, हरिशंकर द्विवेदी, जीएस मिश्रा...