रांची, मार्च 13 -- रांची। कोकर के एक बैंक्वेट हॉल में गुरुवार को आगाज संस्था की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कलाकारों ने राधा-कृष्ण की मनोरम झांकियों की प्रस्तुति दी। निवर्तमान उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय ने अतिथियों का स्वागत किया। बड़ी संख्या में मौजूद मातृशक्ति एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और लजीज व्यंजनों का आनंद उठाकर होली मिलन का उल्लास मनाया। समारोह में भाजपा के झारखंड प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह समेत नगर निगम क्षेत्र के वार्ड पार्षद, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...