कन्नौज, मार्च 17 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के एक गेस्ट हाउस में आयोजित होली मिलन समारोह में फूलों के साथ अबीर गुलाल की जमकर वर्षा हुई। कार्यक्रम में महिलाओं के साथ युवाओं ने भी होली गीतों पर ठुमके लगाए। गीत संगीत व नृत्य से भरपूर यह समारोह सभी के दिलों पर अमिट छाप छोड़ गया। मथुरा से आए राजाधिराज कला केंद्र के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। सबसे पहले श्री बांके बिहारी जी की आरती विधायक अर्चना पाण्डेय ने करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। उसके बाद मयूरी नृत्य आकर्षक का केंद्र रहा, फिर डांडिया नृत्य में महिलाओं ने जमकर डांडिया नृत्य किया। प्राथमिक विद्यालय कुंवरपुर बनवारी के बच्चों ने होली आई होली आई गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत करके शमा बांध दिया। अंत में श्रीबांके बिहारी जी के साथ विधायक अर्चना पांडेय, भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने भी ज...