चतरा, मार्च 13 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि अनुमंडल आवास परिसर में बुधवार को होली मिलन समारोह आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद के द्वारा आयोजित किया गया। समारोह में जनप्रतिनिधि और कर्मियों ने जमकर होली खेली और अबीर और गुलाल खुब उड़ाए। इस दौरान लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाये और गले मिलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। समारोह में होली गायन का भी आयोजन किया गया। जहां ढोलक, झाल, मंदिरा की धुन पर बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, सीओ गौरव कुमार राय और थाना प्रभारी मानव मयंक के साथ- साथ जनप्रतिनिधि और कर्मी जमकर झूमे। समारोह में लोगों ने पुआ पकवान का भी आनंद उठाया। समारोह में बीडीओ ने कहा कि होली का पर्व मिलने मिलाने का त्योहार है। पर्व के बहाने एक दूसरे से गले मिलकर अबीर गुलाल लगाया और सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि यह पर...