फरीदाबाद, मार्च 11 -- पलवल। शिव विहार पलवल में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन और होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह की शुरुआत की और सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। समारोह में हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के निदेशक धर्मदेव विद्यार्थी ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम में पदम अलबेला, डॉ. जंग बहादुर पांडे, सुनीता रैना, सुखदेव पांडे सरल और अन्य कवियों ने अपनी रचनाओं से समां बांध दिया। उपायुक्त ने कहा कि होली सामाजिक बंधनों को मजबूत करने का पर्व है, जो प्रेम और सौहार्द का संदेश देता है। इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर गिले-शिकवे भुलाने का संकल्प लिया। उन्होंने बृज की होली की विशेषता का जिक्र करते हुए कहा कि यह पर्व उमंग और उल्लास से मनाना चाहिए।

हिंदी ...