रुडकी, मार्च 10 -- ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के फैमिली क्लब की ओर से रविवार रात को आयोजित होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस दौरान नन्हीं आर्टिस्ट अविका सैनी की कविता और अंकुर सैनी के गिटार पर प्रस्तुत किए गीत ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। रविवार रात हरिद्वार रोड स्थित रिजॉर्ट होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की और कवियों ने हास्य गीतों व चुटकुलों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। युवा अंकुर सैनी और सिंगर हिमांशु सैनी ने गिटार पर गीत प्रस्तुत किया तो मासूम आर्टिस्ट अविका सैनी ने कविता से दर्शकों का मनमोह लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...