बुलंदशहर, मार्च 23 -- कस्बा व क्षेत्र के स्कूलों में आयोजित होली सेलिब्रेशन में बच्चों ने जमकर गुलाल उड़ाया। होली की मस्ती में धूम मचाने वाले बच्चों के साथ शिक्षकों ने भी त्यौहार का आनंद लिया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दीं। किसौला स्थित एलिंगुवा पब्लिक स्कूल में गुलाल के साथ विभन्न रंगों से जमकर होली खेली। पूरे स्कूल के बच्चे होली के गीतों पर जमकर थिरके। अध्यापक व अध्यापिकाओं ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की मुबारकबाद दी। प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने सभी बच्चों और शिक्षकों से प्राकृतिक रंगों और टेसू के फूलों से होली खेलने की अपील करते हुए शुभकामनाएं दीं। उधर कस्बे के एलिंगुवा द प्ले स्कूल में भी नन्हे मुन्नों ने अबीर गुलाल खूब धमाल मचाया। अध्यापिकाओं ने भी बच्चों को गुलाल लगाकर त्यौहार की बधाई दी। संचालक मोहम्मद साक...