हाजीपुर, मार्च 9 -- महुआ। होली उमंग का त्यौहार है। यह लोगों को आपसी प्रेम, एकता, भाईचारा और अपनत्व का संदेश देता है। जिस तरह से होली में सारे रंग मिलकर एक हो जाते हैं। यह बातें रविवार को यहां जदयू के प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में आए अतिथियों ने कहीं। यहां पर लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाए और फूलों की होली खेली। कार्यक्रम में महिलाओं ने भी होली का आनंद उठाया। वृंदावन से आए कलाकारों ने होली के पारंपरिक गीतों पर अपने छटा बिखेरी। कार्यक्रम में वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल, राघोपुर के पूर्व विधायक सतीश सिंह, पूर्व उप प्रमुख सत्येंद्र राय, चंदेश्वर भारती, समाजसेवी सत्येंद्र कुमार, मोनिका, सभापति नवीन चंद्र भारती, उपसभापति रोमी यादव सहित जिले के कोने-कोने से हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। महुआ 04- महु...