आरा, मार्च 5 -- आरा, एक संवाददाता। संदेश विधानसभा क्षेत्र के जीरो माइल मोड़ के पास बुधवार को भाजपा नेता रामदिनेश यादव की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मौजूद लोगों ने अबीर-गुलाल लगा भोजपुरी कलाकारों की ओर से प्रस्तुत होली के पारंपरिक गीतों का आनंद उठाया। भोजपुरी प्रसिद्ध गायक चंदन यादव और रीतू राय ने मौजूद लोगों को एक से बढ़कर एक पारंपरिक होली गीतों पर खूब झूमाया। वहीं जानी मानी यायिका सोनी पांडेय ने अपनी मधुर अवाज से सहका मन मोह लिया। कलाकारों में दीपक तिवारी, सोनू सरगम यादव, छोटे बाबा और मुन्ना वर्मन के वाद्ययंत्र से एक से बढ़कर एक होली के धून बजाकर लोगों को आनंदित किया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज, पूर्व जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा, ईं धीरेंद्र सिंह, लोजपा नेता ललन यादव समेत भाजपा के कई नेता और संदेश विधानसभा...