धनबाद, मार्च 6 -- धनबाद। भूईंफोड़ हीरक मोड़ स्थित द लाइट हाउस रिसॉर्ट में महिलाओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। काफी संख्या में महिला व बच्चों ने भाग लिया। डीजे की धुन पर महिला व बच्चों ने होली गीतों पर खूब मस्ती की। सभी ने गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी। साथ ही एक स्वर में केमिकल युक्त रंगों का उपयोग नहीं करने का प्रण लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुधा सहाय, पिंकी गुप्ता, संगीता संदवार, कल्पना रंजन, रंजना, शिल्पा सावन, कविता पाठक, रम्मी, गीता गुप्ता, शोभा झा, कंचन बर्नवाल, संगीता श्रीवास्तव, भारती श्रीवास्तव, शोभा गुप्ता, पपिया सेन, सरिता शर्मा, नीलम शर्मा, वंदना व रानी का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...