मुजफ्फरपुर, मार्च 11 -- मड़वन, एक संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न जगहों पर मंगलवार को होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। शुभंकरपुर पंचायत के चैनपुर में पूर्व मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता ई. अजीत कुमार की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह हुआ। इस दौरान पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दीं। समारोह में पूर्व मंत्री ने खुद होली गीत गाकर समा बांध दिया। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण व सौहार्द्रपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की। मौके पर पंकज कुमार, विनोद कुमार आदि थे। इधर, मड़वन में एनडीए की ओर से युवा जदयू नेता कुंदन शांडिल्य के नेतृत्व में होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। लोगों ने होली गीतों पर जमकर ठुमके लगाए व एक-दूसरे को पर्व की मुबारकबाद...