भागलपुर, मार्च 13 -- होली का खुमार सभी के सिर चढ़ कर बोल रहा है। होली को देखते हुए बिहार में प्रशासन ने अश्लील गानों और हुड़दंगी के खिलाफ ऐक्शन की बात कही है। लेकिन भागलपुर जिले के भगवानपुर से JDU विधायक गोपाल मंडल ने पुलिस-प्रशासन के आदेशों की धज्जियांं उड़ाते हुए मंच से जमकर अश्लील गीत गाए। लेकिन अब होली मिलन समारोह में मंच से अश्लील गीत गाकर JDU विधायक गोपाल मंडल बुरी तरह फंस गए हैं। भागलपुर की एसपी के आदेश पर विधायक गोपाल मंडल तथा कुछ अन्य लोगों पर FIR दर्ज की गई है। बता दें कि 10 मार्च को नवगछिया में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में भगवानपुर विधायक गोपाल मंडल भी मौजूद थे। गोपाल मंडल मंच पर थिरकते नजर आए थे। लेकिन कुछ ही देर बाद हाथ में माइक लेकर गोपाल मंडल ने गीत भी गाया था। यह गीत इतना अश्लील था कि वहां मौजूद महिल...