शाहजहांपुर, मार्च 16 -- 1008 महाराजा अग्रसेन समारोह समिति की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से अग्र समाज ने एकता का संदेश दिया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं हुईं। जिसमें समाज के बच्चों और बड़ों ने भी प्रतिभाग किया। लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कार वितरण किया गया। समारोह में ठंडाई, चाट-पकौड़ी, गुझिया, दही-बड़ा आदि का इंतजाम किया गया था, जिसका सभी ने आनंद लिया। कार्यक्रम में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पहुंचकर अग्र समाज के लोगों को होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अशोक अग्रवाल, रवि अग्रवाल, अमन गोयल, गोपाल गर्ग, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अमित गर्ग, मनोज अग्रवाल, अशोक गोयनका आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...