मिर्जापुर, अक्टूबर 27 -- चुनार। आदर्श ब्राह्मण मंच की मासिक बैठक रविवार को दोपहर में कथा वाचक राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक पंडित ब्रह्मानंद शुक्ल की अध्यक्षता में चुनार नगर के गंगेश्वर नाथ स्थित एक स्कूल में आहुत की गई। बैठक का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण तथा वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ प्रारंभ हुआ। इस दौरान ब्राह्मण बंधुओ ने मंच के विस्तार के साथ ब्राह्मण हित एवं उनकी सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों को और प्रभावी और संवेदनशील बनाने के लिए विचार व्यक्त किए। बैठक में अरविंद त्रिपाठी के प्रस्ताव पर यह निर्णय लिया गया कि आगामी होली के अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन मंच की ओर से किया जाएगा। इसके अलावा परशुराम जयंती मनायी जाएगी। इन कार्यक्रमों की तैयारी बैठक अगले रविवार को चुनार नगर के रामलीला स्थल पर होगी। लक्ष्...