रामगढ़, मार्च 9 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। होली के आगमन से पूर्व इन दिनों वेस्ट बोकारो में जगह जगह होली मिलन समारोह का आयोजन कर लोगों को बधाई देने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार की रात्रि ड्राईवरहाट शिव मंदिर प्रांगण में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजन कमेटी के रंधीर सिंह, अशोक उपाध्याय, विनोद ठाकुर, नागेन्द्र सिंह, अप्पू सिंह सहित अन्य ने अतिथियों और गायन मंडली के कलाकारों का स्वागत गमछा ओढ़ाकर और चेहरे पर गुलाल लगाकर किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि चीफ साईपी राजेश कुमार, विशिष्ट अतिथि वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार, राकोमयू अध्यक्ष महेश प्रसाद, सचिव पीके सिंह, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष राज किशोर गंझू सहित अन्य शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत जमशेदपुर से आए कलाकारों ने गणेश वंदना और मां ...