मुंगेर, मार्च 11 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। जागृति मंच की ओर से सोमवार को नगर के सितुहार स्थित प्रतीक आईटीआई के प्रांगण में होली मिलन समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। स्थानीय कवियों के साथ ही अजगैबीनाथ, बरियारपुर, टेटियाबंबर, घोरघट, खगड़िया के कवि-कवयित्रों ने भाग लिया। जागृति मंच के अध्यक्ष ज्योतिष चन्द्र ने वरिष्ठ रंगकर्मी सुरेश सूर्य को मूर्खाधिराज जबकि साहित्यकार संजीव प्रियदर्शी को मूर्खाराज के सम्मान से नवाजा। संचालक शशि आनंद अलबेला के साथ कवि अमरदीप अमर ने होली मिलन समारोह को वासंतिक अनुभूतियों को खूब परवान चढ़ाया। कवियों ने अपनी कविताओं में प्रेम, सद्भावना और समरसता का संदेश दिया। कुछ कवियों ने ससुराल के किलोल की फुहारें बरसाई। हास्य-व्यंग्य की रचनाओं से श्रोता लोटपोट होते रहे। अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं बांटते ...