मुरादाबाद, मार्च 12 -- पंचायत भवन सभागार में बुधवार को महाराजा अग्रसेन संगठन ने होली महोत्सव मनाया। समारोह में दिल्ली से आए कलाकारों ने सुंदर लट्ठमार होली और कृष्ण लीला की प्रस्तुति दी। होली महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर विनोद अग्रवाल ने शिरकत की। कार्यक्रम का आगाज महाराजा अग्रसेन की आरती कर किया गया। इसके बाद दिल्ली से आए कलाकारों ने एक के बाद एक सुंदर प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। राधा-कृष्ण लीला और मयूर नृत्य करके कलाकारों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही लट्ठमार और फूलों की होली खेली गई। जिसमें सभी ने खूब आनंद लिया। साथ ही कार्यक्रम में डॉ. दिशांतर गोयल, गौरव अग्रवाल, नितिन अग्रवाल और अनिल अग्रवाल को सम्मानित किया गया। अध्यक्षता दीपक कुमार अग्रवाल ने की। इस दौरान हिमांशु अग्रवाल, महामंत्री अमोल कुमार अग्रवाल, नितिन ...