अल्मोड़ा, मार्च 10 -- मल्ला महल में सोमवार को भी होली महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। नंदा राजजात यात्रा और शिव स्तुति की प्रस्तुति ने महोत्सव में रंग जमाया। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। सोमवार को भी मल्ला महल में होली महोत्सव जारी रहा। दूसरे दिन होली गायन समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत हुए। लोगों ने महोत्सव में हुए कार्यक्रमों का खूब आनंद लिया। काफी संख्या में लोग होली समेत अन्य कार्यक्रमों को देखने के लिए पहुंचे। नंदा राजजात यात्रा के मंचन के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई। कलाकारों ने अपने प्रदर्शन से समां बांधा। वहीं, भातखंडे संगीत महाविद्यालय की छात्राओं ने शिव स्तुति की प्रस्तुति दी। कुमाउनी व्यंजन प्रतियोगिता भी हुई। इसमें पहा़ड़ी क्षेत्रों से जुड़े विभिन्न प्रकार के पकवान बनाए गए। पुरुषों की...