लखीमपुरखीरी, मार्च 2 -- मुरादाबाद सड़क हादसे में रविवार को तीन मजदूरों की मौत हो गई। वह होली का त्योहार मनाने के लिए घर वापस आ रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। दुर्घटना में 6 लोग जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही लोगों के परिवार में हाहाकार मच गया। परिजन मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए। खमरिया और ईसानगर थाना क्षेत्र के मजदूर दिल्ली और गुड़गांव में मजदूरी का काम करते थे। ईसानगर क्षेत्र की एक पिकअप दिल्ली की आजादनगर मंडी में शनिवार को केला लेकर गई थी। मजदूरों और पिकअप चालक का सम्पर्क हुआ तो कम किराया होने की वजह से भिठौली, चौरा, गोपालापुर, बेंती सहदेव, पूरब बेंती और फूलपुर गोनिया के 22 मजदूर पिकअप में सवार होकर घर के लिए चल दिए। रविवार को सुबह दिल्ली-बरेली हाइवे पर मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र में कल्याणपुर के पास पिकअप खराब हो गई। चालक के काफी प्र...