आरा, मार्च 18 -- -आरा टाउन थाना क्षेत्र के एमपीबाग जय हिंद कॉलोनी मोहल्ले में हुई घटना -14 मार्च को गांव गया था परिवार, 17 को लौटा तो गायब थे कीमती सामान -प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन और चोरों की पहचान में जुटी नगर थाने की पुलिस आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के नगर थाना क्षेत्र के एमपी बाग जय हिंद कॉलोनी मोहल्ले में स्थित एक बंद घर पर बदमाशों ने हाथ साफ कर लिया। बदमाश घर से नगद रुपये और जेवरात समेत लाखों रुपए की संपत्ति चुरा ले गए। चोरी की यह घटना जय हिंद कॉलोनी निवासी परभंस सिंह के घर हुई है। गृहस्वामी अपने पूरे परिवार के साथ होली मनाने गांव गये थे। सोमवार को गांव से आरा लौटे, तो चोरी की जानकारी मिली। इसे लेकर गृहस्वामी की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है। इसमें कहा गया है कि 14 मार्च 2025 की दोपहर वह अपने पूरे परिवार के साथ होली मनाने अपने...