शामली, मई 30 -- थाना भवन नगर के होली मदर अकेडमी में पाचवे दिन भी बच्चों ने समर कैंप में मचाया धमाल। शिक्षा के साथ-साथ नई खोज खेल-खेल में सीखने का अच्छा अवसर प्राप्त हो रहा है। सभी छात्र-छात्राओं ने अनेक प्रकार की एक्टिविटी में हिस्सा लेते हुए अद्भुत कारनामा कर दिखाया आज शारीरिक खेल व प्रकृति के योगदान के विषय में अनेक प्रकार की एक्टिविटी दर्शाई। व छात्राओं ने ज्वेलरी मेकिंग, मेहंदी डिजाइन, फ्लावर पॉट्स डेकोरेशन वॉल हैंगिंग डिजाइन, और ज्वेलरी मेकिंग एक्टिविटीज में अपना टैलेंट दिखाया स्कूल के प्रबंधक संगीत गोयल ने बच्चों को शादी समारोह जन्म दिन उत्सव व अन्य शुभ अवसरों पर आत्मनिर्भर कैसे हुआ जाए किस प्रकार छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी डेकोरेशन मेहंदी डिजाइनिंग और अन्य प्रकार की जानकारी देते हुए कहा कि हमारे बच्चे इन सभी कलाओं में पूर्ण तरीके...