चाईबासा, मार्च 17 -- चाईबासा। रौनियार वैश्य संघ ( गुप्ता समाज) चाईबासा द्वारा स्थानीय कैफेटेरिया में पारिवारिक होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सदर थाना चाईबासा के थाना प्रभारी तरुण कुमार शरीक हुए। कार्यक्रम में संघ के संरक्षक अधिवक्ता राजाराम गुप्ता व अध्यक्ष जयदीप प्रसाद गुप्ता ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि रौनियार वैश्य संघ द्वारा प्रत्येक वर्ष होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है। जो सामाजिक रूप से एक सराहनीय कार्य है। ऐसे आयोजनों से सामाजिक सौहार्द्र बढ़ता है। होली बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है होली शांति और आपसी भाईचारे का संदेश देती है। संघ के संरक्षक राजाराम गुप्ता ने कहा कि होली में एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर ख...